Murli Vijay OUT for 8. This is poor from Vijay. On another day, he would have left that alone. Full and swinging from Rabada, the India opener looks to drive it through cover but edges it back to Quinton de Kock. No feet movement.India skipper Virat Kohli won the toss and elected to bat first in the third and final Test match on a green batting surface at the Wanderers in Johannesburg.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी मैच जोहानिसबर्ग के न्यू वॉन्डर्रस में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 9वें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया. मुरली विजय 8 रन बनाकर रबाडा की बॉल पर विकेटकीपर डीकॉक को कैच दे बैठे.,,चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली क्रीज़ पर हैं. भारत का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 13 रन.